"एक नज़्म"


"एक नज़्म तेरी कलम से
लिख दूँ मैं तेरे लिए
रहे हमेशा अपना वह
या रहे सदा तेरे लिए

कुछ पल यूँ खामोश रहे
कुछ पल में सब कह डालें
एक प्रीत की तड़प समझ
खुद में ही सब रच डालें

कुछ कहना क्या तुमसे है
ना अब कुछ समझना है
कई रँग, रँग गया है जीवन
ना गहरे अब उतरना है

लिखना चाहो, लिख डालो
अब करना इंतजार है क्या
वक्त पलट कब जाएगा
समझो,अब समझाना क्या

शायद मैंने अर्थ बदल दी
तेरे शब्द लिख देने की
मन को समझा पाती नहीं
है जंग अर्थ समझ लेने की

जीवन धरी रही अबतक 
अर्थ बदल न पाएँ हम
शब्दों को पिरो लो शायद
कहना अब कह पाएं हम

चलो कहीं कोई भरम तो टूटे
सम्भल जाय सब थमने तक
तेरे प्रीत से बंधी जो डोरी
कह दे सब मेरे जाने तक,,,,
  
डॉ मधुबाला सिन्हा
वाराणसी


Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image