डॉ. मनोज कुमार शर्मा का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड यू. के. लंदन में दर्ज़


अजमेर राजस्थान निवासी वर्तमान में  एस. पी. यू. पी. जी.  कॉलेज फालना पाली राजस्थान में कार्यरत व्यावसायिक  प्रशासन विभाग बाणिज्य के प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार शर्मा का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड यू. के. लंदन में दर्ज़ हुआ है। डॉ. मनोज शर्मा को वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड यू. के. लंदन ने मोस्ट एजुकेशनल क्वालिफाइड पर्सन माना है।  सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता एवं अध्यक्ष वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड यू के लंदन के श्री संतोष शुक्ला एवं  डॉ. राजीव शर्मा ने बताया की डॉ. मनोज को यह अवार्ड उनके 15 एडुकेशनल डिगरी, 15 पुस्तके और 50 शोध पेपर जर्नल में प्रकाशित करने, 45 सेमिनार करने तथा डी. लिट्. अवार्ड के वजह से दिया गया है।  डॉ. मनोज ने इसका श्रेय अपने माता पिता श्रीमती सीता शर्मा एवं श्री ओम प्रकाश शर्मा, भाई दिलीप शर्मा एवं सिस्टर मीना शर्मा तथा गुरुजन डॉ. आशा रानी, डॉ. अर्चना तिवारी, डॉ. सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं डॉ. प्रमोद छाजेड को दिया है। इस अवसर पर कर्नल श्री शेर सिंह, प्रोफेसर डॉ. कामेस्वर, प्रोफेसर डॉ. एम्.एल. वसीटा राजस्थान यूनिवर्सिटी, श्री मति मंजु कुंडु नई दिल्ली, प्रोफेसर डॉ.सुमन चिकारा मेवाड़ यूनिवर्सिटी, टी.एम्.अलेक्स नई दिल्ली ने भी बधाई दी।


Dr.Manoj Kumar Sharma
Professor - Commerce
S P.U. PG College Falna
Pali Rajasthan
09352523822
mndadhich@gmail.com


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image