लखीमपुर खीरी। हिन्दी साप्ताहिक दि ग्राम टुडे ने अपने संवाददाताओं के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की है । इसका आगाज़ जिले की धौरहरा तहसील से हुआ है। धौरहरा में ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए समूह संपादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारिता में सुचिता होना बहुत जरूरी है । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार पत्रकारिता की रीढ़ हैं । उन्होंने कहा कि पत्रकारों को समाचार की समझ होनी चाहिए तभी सही समाचार पाठकों तक पहुंच सकता है । उन्होंने गांव की समस्याओं को ज्यादा से ज्यादा महत्व देने का आह्वान किया । इस अवसर पर समाचार संपादक सुबेदार सिंह जिला प्रभारी मिथलेश कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे।