दरभंगा के सभी शॉपिंग मॉल को बन्द किया गया

मीर शहनवाज


दरभंगा। दरभंगा मे जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोविड-19 की समीक्षा में पाया गया कि विगत कई दिनों से दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, प्रतिष्ठानों, दुकानों में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस पर नियंत्रण हेतु राज्य सरकार के आदेशानुसार कन्टेमेंट जोन घोषित करने, सभी लोगों को फेस मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने आदि हेतु दरभंगा प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है, परन्तु इसके आलोक में मिर्जापुर, दरभंगा स्थित वी-2 मॉल एवं आयकर चौराहा स्थित बिग बाजार को पूर्व में बन्द रखने का आदेश जारी कर दिया गया था।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, स्थानीय विधायक, महापौर, नगर निगम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर एवं नगर क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक-सह-थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर विमर्श किया गया है कि वर्त्तमान परिप्रेक्ष्य में यह आवश्यक हो गया  कि दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के सभी शॉपिंग माल को तत्काल अगले आदेश तक बन्द रखा जाय। उक्त परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा आदेश निर्गत करते हुए दिनांक 07 जुलाई 2020 से अगले आदेश तक तत्काल दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के सभी शॉपिंग मॉल को बन्द कर दिया गया है। सभी मॉल मालिक/प्रबंधक को इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया गया है। इसके
साथ ही नगर आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं नगर निगम, दरभंगा क्षेत्र के सभी पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष को इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं वरिष्ठ कवियत्री नोरिन शर्मा जी दिल्ली से
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं गोविन्द कुमार गुप्ता जी लखीमपुर-खीरी उत्तर प्रदेश
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image