लखनऊ । पारा थाना क्षेत्र में शकुन्तला मिश्रा यूनिवर्सिटी के गेट न0 2 पर मोहान की तरफ से तेज़ रफ़्तार आ रहे डम्पर (UP 78 FT 5860)ने सचिन (17) पुत्र गंगा सागर निवासी लोलाई का पुरवा चिन्हट को टक्कर मार गंभीर रूप से घायल कर दिया डम्पर का ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़ कर भाग गया, टक्कर इतनी भीषण थी कि सचिन के दोनो पैर व एक हाथ टूट गया । सूचना मिलते ही पुलिस उसे ट्रामा सेन्टर ले गयी जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
सचिन अपनी नानी कमला देवी के घर घूमने आया था वह आज सुबह 4 बजे टहलने निकला था जहाँ शकुन्तला मिश्रा यूनिवर्सिटी के सामने उसका एक्सीडेंट हो गया सचिन आइडियल इंटर कॉलेज में कक्षा 9 छात्र था वह 2 भाइयों और 4 बहनों में सबसे बड़ा था उसके पिता गंगा सागर मज़दूरी करके परिवार का पालन पोषण करते है।
डम्पर की टक्कर से छात्र की मौत