डाक्टर साहब....

मानवता-
व्याप्त जिसके रग रग में
धैर्य और संयम का
जिसमें है प़ाऱावार 
कर देता स्वयं के जीवन का उत्स़र्ग़
मऩ में है सदैव निश्छल समर्पण -भ़ाव 
नहीं है उन सम जगत् में  कोई महान् 
ऊंच-नीच में जो न करें विभेद
'जाति-धर्म' से करता सतत् परहेज 
अदम्य साहस का ओढ़कर कवच
कर्म - वेदी पर कर देता अपने 
अरमानों का बलिदान 
नि: स्वार्थ भाव से जो सेवा कर
बचायें सर्वदा ही सबों के प्राण
वही है 'धरती का भगवान '
जिसे न खुद के दर्द का है एहसास 
और न है खुद के आराम की परवाह 
बस, जिन्दगी को अपने 
कर दिया आहूत वतन के नाम 
उन विभूतियों को है कोटि-कोटि प्रणाम
जो  है आन-बान-शान 
और भारत मां का अभिमान 
वो और नहीं है कोई 'डाक्टर- साहब'
उसी का नाम  ।


स्वरचित मौलिक रचना
राजीव भारती
भिवानी हरियाणा


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image