दि ग्राम टुडे शिवम त्रिवेदी जिला ब्यूरो चीफ
नानपारा (बहराइच)। नगर के कायस्थ टोला निवासी एक युवक की बुधवार शाम कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन युवक ने बिना जांच के ही कोरोना रिपोर्ट पर सवाल उठाए। इसके बाद घर से फरार हो गया। इससे हड़कंप मच गया। सूचना पाकर स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे पकड़ा। इसके बाद दोबारा जांच कराई गई, जिसमें में भी युवक कोरोना पॉजिटिव निकला। इस पर उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नानपारा नगर के मोहल्ला कायस्थ टोला निवासी एक युवक कोरोना संक्रमित निकला है। इसकी जानकारी उसे बुधवार शाम को हुई। इसकी जानकारी होते ही युवक घर से भाग गया। मोहल्लेवासियों ने सूचना स्वास्थ्य केंद्र पर दी। अधीक्षक डॉ. चंद्रभान ने स्वास्थ्य टीम लगाकर संक्रमित को कब्जे में लिया।इसके बाद उसे जिला मुख्यालय एंबुलेंस की मदद से भेजवाया।
कोविड-19 के नोडल डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थ टोला निवासी युवक ने कोरोना संक्रमित होने पर सवाल उठाया था। ऐसे में गुरुवार को युवक का दोबारा जांच कराई गई। ट्रूनेट मशीन से हुई जांच में युवक पुन: संक्रमित निकला। इस पर उसे कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।