आजादनगर मोहल्ला बना हॉटस्पॉट

दि ग्राम टुडे शिवम त्रिवेदी जिला ब्यूरो चीफ


रिसिया (बहराइच)। रिसिया का आजाद नगर मोहल्ला निवासी एक व्यवसायी कोरोना संक्रमित मिला है। उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, मोहल्ले को नगर पंचायत व पुलिस विभाग की ओर से हॉटस्पॉट बना दिया गया है। मोहल्ले में बैरिकेडिंग लगाकर चारो तरफ से आवागमन रोक दिया गया है। इससे मोहल्ले के करीब 800 लोग घरों में ही कैद रहेंगे।
रिसिया नगर पंचायत के मोहल्ला आजाद नगर निवासी एक व्यवसायी ने दो दिन पूर्व कोरोना जांच करायी, जिसमैं वह पॉजिटिव निकला। इस पर व्यवसायी को स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहीं सोमवार को मोहल्ले को हॉटस्पॉट बना दिया गया है। रिसिया थाने के उपनिरीक्षक सुभाष यादव, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक राजेश श्रीवास्तव और लेखपाल राम संजीवन पांडेय की मौजूदगी में मोहल्ले को हॉटस्पॉट बनाया गया है।मोहल्ले में घर-घर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए कर्मचारियों को नामित किया गया है। साथ ही पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। हॉटस्पॉट बनने से मोहल्ले के करीब 800 लोग 14 दिनों के लिए घरों में कैद हो गए हैं चारो तरफ से बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन रोक दिया गया है। अब मोहल्ले में न किसी का प्रवेश होगा और न कोई बाहर निकल सकेगा।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा : पूनम दीदी
Image
भैया भाभी को परिणय सूत्र बंधन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image