आज नहीं निकलेगा चंदा सारी रात


आज नहीं निकलेगा चंदा सारी रात,
मेरे संग जगा है चंदा सारी रात,
मेरी पथरीली,अंधियारी राहों को
रौशन करता, मार्ग दिखाता,
मेरे संग चला है चंदा सारी रात,
थककर चुर हुआ है चंदा सारी रात,
नहीं चाहिये मुझको और किसी का साथ,
जब मेरा पूनम का चँदा है मेरे साथ।।


आज नहीं निकलेगा चंदा सारी रात,
मेरे संग जगा है चंदा सारी रात।।


नींद नहीं आती जब मुझको ,
मीठी सी लोरी गा गा कर,
हल्की सी थपकी दे दे कर ,
 मुझको रहा सुलाता चंदा सारी रात,
तकिया मेरी बना है चंदा सारी रात,
नहीं चाहिये मुझको और किसी का साथ,
जब मेरा पूनम का चँदा है मेरे साथ।।


आज नहीं निकलेगा चंदा सारी रात,
मेरे संग जगा है चंदा सारी रात।।


छिपकर बादल के बिस्तर में,
जी भर उसको सो लेने दो,
आज सितारों की चादर को,
 मेरे लिए बुना है चंदा सारी रात,
नहीं चाहिये मुझको और किसी का साथ,
जब मेरा पूनम का चँदा है मेरे साथ।।


आज नहीं निकलेगा चंदा सारी रात
  मेरे संग जगा है चंदा सारी रात।।


नीलम द्विवेदी
रायपुर छत्तीसगढ़


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image
पुस्तक समीक्षा : अब शैय्या-शेष की त्याग"
Image