विधानसभा क्षेत्र के कुल 18 जगहो पर योग कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मो0 इम्तियाज खाँ मुंगेर
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग नगरी मुंगेर में छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। बिहार के योग नगरी मुंगेर में स्थित योग विद्यालय के द्वारा आश्रम से लेकर घरों के आंगन तक योग कार्यक्रम का आयोजित किया जाता रहा है लेकिन इस बार इस पर करोना का असर साफ दिख रहा है योग आश्रम बंद है हालांकि मुंगेर भाजपा युवा नेता संजीव मंडल के नेतृत्व में पूरे मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 18 जगह योग कार्यक्रम का आयोजित किया गया जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ख्याल रखते हुए युवा वर्ग ,महिला वर्ग, एवं किशोर वर्ग प्रशिक्षित योग शिक्षक के निर्देश में सुबह 6:15 से 7:15 तक योग कार्यक्रम में भाग लिए भाजपा नेता संजीव मंडल ने कहा कि मुंगेर विश्व में योग नगरी के नाम से जाना जाता है पूरे मुंगेर जिले में हर गांव गांव में योग के प्रति लोग पूरी तरह जागरूक और सजग है मुंगेर के विभिन्न इलाकों में विभिन्न संगठनों के माध्यम से योग कार्यक्रम लगातार होता रहता है परंतु सरकार की उदासी उदासीनता के कारण मुंगेर योग एक सीमित दायरे तक और एक सीमित बैनर तक सिमट कर रह गई है अगर इस और सरकार विशेष ध्यान दें तो मुंगेर के युवा वर्ग पूरे विश्व में योग शिक्षक के साथ-साथ विश्व के लोगों को योग के प्रति जागरूक करने में सफल हो पाएंगे। मुंगेर में भारतीय जनता पार्टी, शिवगंगा बजाज,सुपरिवर्तन सेवा समिति, मुंगेर योगा एसोसिएशन एवं अन्य संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।