विचार


विचार जो
पवनसे भी
अधिकही
गतिमान है ।


विचारही 
विकार है
विचारही 
विवेक है 
विचार 
अन्तःकर्ण है
विचार 
मनका भाव है 
विचार 
बुद्धि चित्त है 
विचार 
अहंकार है 
विचार 
कार्यकारण है
विचार 
गुप्त सुप्त है
विचार 
कामक्रोध है
विचार 
लोभ मोह है
विचार 
मद मात्सर्य है
विचार 
दंभ संशय है 
विचार 
चिंताजनक है
विचारही 
विकास है
विचारही 
निकास है
विचारही
विनाश है



विचार कभी
प्रथम है
तदनंतर 
कर्म है 


कभी प्रथम 
कार्य है
तदनंतर 
विचार है 


मनुष्य देह
गूढ़ है 
उससे गूढ़
विचार है ।


मानवी 
शरीरकी
जैसी कोई
आयु है ।


वैसीही 
विचारकी
अपनी कोई
आयु है ।


दीर्घ या 
प्रदीर्घ है
अल्प अती
स्वल्प है


विचारही 
अनर्थ है
विचारही 
पुरुषार्थ है


दिवाकर
२५ ६ २०२०


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image