उत्तराखंड में आए 34 कोरोना संक्रमित, 2725 हुई मरीजों की संख्या


टिहरी और चमोली जिले में लगी ट्रू-नेट मशीन, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया फैसला
उत्तरकाशी के संक्रमित युवक की मौत के बाद रैपिड सैंपलिंग हुई तेज


देहरादून ।      उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में 34 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2725 पहुंच गई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, चमोली में दो, चंपावत में एक, देहरादून में तीन, नैनीताल में 14 और ऊधमिसंह नगर में 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक 1822 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अभी भी 848 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 37 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। टिहरी जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन के अनुरोध पर स्वास्थ्य महानिदेशालय ने कोरोना सैंपलों की जांच के लिए दो ट्रू-नेट मशीनें उपलब्ध करवा दी हैं। ट्रू-नेट मशीन से एक घंटे में दो सैंपलों की जांच तत्काल की जा सकेगी। उधर, कर्णप्रयाग में भी ट्रू-नेट मशीन लग गई है। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र भेजकर जिले में ट्रू-नेट मशीनें लगाने की मांग की थी, जिसके बाद बृहस्पतिवार को जिले को दो मशीनें मिल गई हैं। शुक्रवार को एक मशीन को श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर और एक मशीन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नई टिहरी में लगाई गई है। एसीएमओ डा. एलडी सेमवाल ने बताया कि मशीन में 40 मिनट से एक घंटे के भीतर दो कोरोना सैंपल की जांच पूरी हो जाती है। इसके अलावा भविष्य में इन मशीनों को डेंगू टेस्ट के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है। उधर, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. मनोज मिश्रा और डॉ. हरीश थपलियाल ने बताया कि उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग में भी ट्रू-नेट मशीन लग गई है। अब कोरोना की रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बताया कि चमोली जिले में भी गोपेश्वर व कर्णप्रयाग में मशीन लगाई है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
" रिश्ते अनमोल होते हैं "
Image
सफेद दूब-
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image