तुम लाख दगा करो हैं संस्कार तुम्हारे


चोट जब स्वाभिमान पर लगती है तो, करारा जवाब फिर  मिलता है।
तुम लाख दगा करो हैं संस्कार तुम्हारे, पर इक दिन नकाब ये उतरता है।


कौन हारा है गिनती के हथियारों से , इतिहास में देख लो चाहे फिर;
इक जज़्बा जो उमड़ता है अपनों का, वीरों के हौसलों में वो दिखता है।


तुम लाख दगा करो हैं संस्कार तुम्हारे ...........



भूल कर भी न भूलेंगे वो  ज़ख्म , तुम रह रहकर छुप कर जो देते हो;
जिस दिन होगा हिसाब सुन लो, फिर न नुकसान अपना भी दिखता है।


तुम लाख दगा करो हैं संस्कार तुम्हारे,..........



परवाह कहां फिर परवाने मिटने की, करते हैं वतन‌ की आन शान पे;
मां कहते हम धरा को देशवासी, वो न बचता जो निगाह बुरी रखता है।
तुम लाख दगा करो हैं संस्कार तुम्हारे...........



कामनी गुप्ता
जम्मू !


जय हिन्द!
जय हिन्द की सेना।


Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image