तुम


"तुम
जाने को तो
चले गए
पर गए कहाँ
यह तो बोलो ?
वाणी के 
शब्दों में
हृदय के 
झंकार में
नयनों के
स्वप्न में
गए कहाँ तुम
कह लो कुछ
या सुन लूँ मैं
कुछ न रहा
अब तो शेष
तन तो बस
बहाना है
किसे किस विध
जाना है
तुमसे मिलने आऊँगी
चल तेरे 
पदचिन्हों पर
और छुपा ले जाऊँगी
अपने अंचल 
तेरी मिट्टी
घुला हो जो
सँग अश्कों के
तेरी पावन स्मृति
मैं चलूँगी
तेरे चिन्हों पर
ले मंजूषा की
अभिव्यक्ति
मैं चलूँगी
सँग तेरे चलूँगी
हाँ, चलूँगी।"
**********
©  डॉ मधुबाला सिन्हा
मोतिहारी
 


Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
सफेद दूब-
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image