तृष्णा

 



प्यास,लोभ,लालच की नैया,
मझधारमें डूब जाती है भैया
तृषा की तुणीर के खाली जाते सभी बाण,
फिर कैसी आन, ये कैसी आन?


मोह,मत्सर गिरा देते शैल की ऊंचाई से,
फिर क्यों न रिश्ता जोड़ें प्रेम की गहराई से
दुर्गुणों को दें तिलांजलि
और स्वविवेक को श्रद्धांजलि।


काम,क्रोध,मद की दावाग्नि,
न बना इसे जीवन संगिनी
शूर्पणखा सरिस मंशा का,
कर दे अंग- भंग प्रत्यंग।


जाना किस पथ पर है,
और तू चला जाता किस ओर है?
नरक नदी का नहीं कूल,
जीवन ओढ़े सभ्यता दुकूल।


सत्पथ है उन्नति विस्तारक,
आत्मसात चिर प्रज्ञा पावक
प्रगति पथ लक्ष्य अलंकृत,
जागृत लोचन का स्वप्न उन्मीलित।


गीत भला चाहो जो शोभित,
निर्मित करो नव स्वर व्यवहृत,
विस्तीर्ण तिमिर रव से कलुषित,
सकल व्योम हो पूर्ण आमोदित।


बबिता सिंह
कवयित्री, हाजीपुर, वैशाली, बिहार


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं बरेली उत्तर प्रदेश से राजेश प्रजापति
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image