तेरे मिलन की अभिलाषा


बहुत ही खुबसुरत एहसास है 
तुम्हारा माधव
तुम्हे जब भी सोचते हम
महक से जाते है
तेरे ख्यालो मे खोकर हम कही
#आजमगढ़ की गलियो मे
बहक से जाते है
तुझसे मिलने की तड़प 
मुझमे जग जाती है
नाम तेरा मै लेकर दर-दर भटकती
तेरे मिलन की अभिलाषा
मुझमे चाह जगाती है
इक बार अपना दर्श दिखाकर
तुम मुझे अपना बना लो
रखना जीवनभर अपने चरणो मे ही
तुम अपने चरणो का दास तो बना लो


मनोरमा सिंह


Manorama Singh


Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
भिखारी ठाकुर [ 1887 - 1971 ] महान लोक गायक : जयंती पर विशेष
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image