स्वारथ के सब वशी भूत

 



मतलब का है सब संसार
नहीं है इसका पारावार
तृष्णा है मृगमरीचिका है 
इस पर टिका है,सब आधार


कोई बिना मतलब के ,पानी तक नपूछें
स्वारथ के सब वशी भूत
आगे कुछ भी न सूझे 
मतलब से ही चलता 
इस जग का कारोबार 


गर हो,मतलब,गधे को,
बाप बना लें ,मतलब के 
खातिर,पैरों को सिर पे लगा लें
मतलब से ही चलता अब तो 
घर परिवार,


कोई किसी का नहीं है यहां पर
ईश्वर का नाम मतलब से लेते,
जहां पर ,काम बन जाने पर 
मालिक को भुला हैं देते जब तक 
मतलब होता तब तक ही हैं रोते 
मतलब से ही यारी औ,मतलब का 
ही कारोबार,


संतोषी -कानपुर


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं बरेली उत्तर प्रदेश से राजेश प्रजापति
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image