ब्यूरो रिपोर्ट,,चंद्रशेखर सोनी
बस्ती,, अखण्ड भारतीय छात्र संघ ने बुधवार को अपनी राष्ट्रीय तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की लिस्ट जारी की जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के शुभम राय जी को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बनाया है, इससे पहले शुभम राय अखण्ड भारतीय छात्र संघ के ही प्रदेश विभाग संयोजक के पद पर कार्यरत थे, बुधवार को राष्ट्रीय संरक्षक अमर सोनी ने लिस्ट जारी करते हुए कहा कि शुभम राय के कार्य को देखते हुए उन्हें पदोन्नति दी गई है, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनने के साथ ही उन्हें प्रदेश संयोजक उत्तर प्रदेश का भी दायित्व सौंपा गया है, शुभम राय हीरालाल स्नौत्तर महाविद्यालय के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं, उनके राजनीतिक लगाव तथा संगठन के प्रति लगाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह पद दिया गया है|