सखी साहित्य परिवार छग प्रान्त इकाई पटल पर रायगढ़ जि. इकाई के तत्वावधान में काव्य‌ सम्मेलन का आयोजन


रायगढ़ । सखी साहित्य परिवार जिला इकाई रायगढ़ के तत्वावधान में ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन दोपहर दो बजे से किया गया । ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आनंद लेने के लिए विभिन्न राज्यों की कवि- कवयत्रियाँ शामिल हुए ,साथ ही दूसरे कवि- कवयित्रियों को भी सुना और
कार्यक्रम में अंत तक बने रहे,और उत्साह वर्धन करते रहे। 
इस गोष्ठी को एक यादगार बनाते हुए ऑनलाइन कवि सम्मेलन को बड़ी कामयाबी हासिल हुई।इस कार्यक्रम में सखी साहित्य परिवार की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापिका आदरणीया दीपिका सुतोदिया जी , राष्ट्रीय महा सचिव आदरणीय आनंद अमित जी, छत्तीसगढ़ इकाई के प्रान्ताध्यक्ष आदरणीय हरिप्रकाश गुप्ता जी , उपाध्यक्ष आदरणीया अनिता मंदिलवार " सपना" जी , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 
-- बोधन राम निषादराज "विनायक" जी ,
रायगढ़ जिला इकाई की संरक्षक-- गीता उपाध्याय गोपी जी , विशेष सलाहाकार--
रूकमणी सिंह राजपूत जी, अध्यक्ष ---धनेश्वरी देवाँगन धरा जी , उपाध्यक्ष-- प्रियंका गुप्ता " प्रिया" जी, सचिव -- सुशीला साहू जी , कोषाध्यक्ष -- कृष्णा पटेल , उप कोषाध्यक्ष सुकेशी प्रधान ,सह - मिडिया --- प्रभारी सुशीला पटेल जी मौजूद थीं ।
मंच संचालन. --धनेश्वरी देवाँगन धरा जी व प्रियंका गुप्ता प्रिया जी द्वारा किया गया ।
इसमें भाग लेने वाले कवि -कवयित्रियाँ जो मौजूद थीं उनके नाम इस प्रकार हैं--- दीपिका सुतोदिया जी गुवाहाटी, आनंद अमित जी दिल्ली, हरिप्रकाश गुप्ता जी भिलाई, अनिता मंदिलवार सपना जी , सुमन द्विवेदी, राज लक्ष्मी पांडे ,अर्चना पाठक निरंतर, मन्शा शुक्ला अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ से , बोधन राम निषाद " विनायक " जी ,अमित टंडन कवर्धा से, रायगढ़ से हमारी सखियाँ गीता उपाध्याय गोपी जी,रुकमणि सिंह राजपूत जी , धनेश्वरी देवाँगन धरा जी , प्रियंका गुप्ता "प्रिया" जी , सुशीला साहू विद्या जी , कृष्णा पटेल जी, सुकेशी प्रधान जी , नेम लता पटेल जी , सुशीला पटेल जी, आरती‌ मेहर जी , रीना सिंग जी, सुखमती चौहान शुभी जी , चमेली कुर्रे सुवासिता जी जगदलपुर बस्तर से, महासमुन्द जिले से सुकमोती चौहान रुचि , डिजेन्द्र कुर्रे जी, शंकर सिंह सिदार जी ,प्रेम चन्द्र साव प्रेम जी ,जितेश्वरी साहू सचेता जी , गीता सागर जी, महेन्द्र देवाँगन माटी जी पंडरिया से, इन्द्राणी साहू साँची जी भाटापारा से, ऋचा प्रियदर्शिनी जी भिलाई से धनेश्वरी सोनी गुल जी बिलासपुर से,, सीमा निगम रायपुर से, भारत भूषण वर्मा असंध से,गगन खरे क्षितिज महू मप्र से, राजाराम स्वर्णकार जी बीकानेर राजस्थान से,
इस ऑनलाइन कवयित्री सम्मेलन का सफल संचालन का सभी ने भूरि - भूरि प्रसंशा की ।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image