सैनिकों की अमर हुँकार को कैसे मैं कोई क्रंदन लिखूँ


*यारों!राजनीति के गद्दारों को कैसे मैं अपना नमन लिखूँ।*
*सैनिकों की अमर हुँकार को कैसे मैं कोई क्रंदन लिखूँ।।*
*जो मुझे लिखना ही है राष्ट्र के अमर सपूतों की यश गाथा।*
*तो क्यों ना मैं मेरे सैनिकों को अभिनंदन लिखूँ।।*


*मैं जब भी लिखूं एक सैनिक की बहन का रक्षाबंधन लिखूँ।*
*मैं लिखूं तो मातृभूमि के ईक-ईक रजकण को चंदन लिखूँ।।*
*कलम का सिपाही मैं,कहता कलम का धर्म मुझे।*
*मैं जब भी लिखूं वंदे मातरम- जय भारती,भारत का जय जय गान लिखूँ।।*


*मैं फहराए अमर तिरंगा वो समूचा नीलगगन लिखूं।*
*मैं मेरी जाति ,धर्म-भाषा, पहचान मेरा वतन लिखूं।*
*लिखूँ मैं खातिर मातृभूमि हित बलिवेदी पर चढ़ने वालों के।*
*मैं जब भी लिखूँ अमर शहीदों का राष्ट्र-वंदन लिखूँ ।*
*मैं शहीदों का राष्ट्र-वंदन लिखूँ,मैं राष्ट्र-वंदन लिखूँ।।*


✍🏻मुकेश आचार्य, बिलाङा


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image