सभी विभाग के कार्य मे हो रहे समस्या को सदन में उठाते रहे

रवि कुमार


सीतामढ़ी/ बोखड़ा प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रमुख रानी देबी के अध्यक्षता व बीडीओ अमरेंद्र पंडित के उपस्थिति में पंसस की बैठक बुधवार को सम्पन्न किया गया।
बैठक का संचालन उप प्रमुख अफताब आलम मिंटू ने करते हुए पिछले बैठक की सम्पुष्टि किया। वही बैठक में आगामी वित्तिय वर्ष 2020-21 के तहत की जाने वाली कार्य योजना का प्रस्ताव अध्यक्ष की अनुमति से लिया गया। जिसमे मुख्य रूप से मनरेगा कार्य योजना,पंचम वित्त आयोग कार्य योजना,15वी  वित्त आयोग कार्य योजनाओं के साथ अन्यान्य मद कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। बैठक में सभी पंसस द्वारा सभी विभाग के कार्य मे हो रहे समस्या को सदन में उठाते रहे। वही सम्वन्धित अधिकारी अपना जबाब देकर संतुष्ट करने में लगे रहे,सदन में मुखिया मदनमोहन झा सहित अन्य सदस्यों ने एक साथ अधिकतर आंगनवाड़ी केंद्र को अपने दरवाजे पर चलाने की बात रखी जिस पर सीडीपीओ ने जांच करने के साथ कारवाई की बात कही। बैठक में सूचना मिलने के बाबजूद 18 विभाग के अधिकारियों को गायब रहने को प्रमुख ने गम्भीरता से लेते हुए स्पस्टीकरण करने की आदेश जारी किया गया,जिसमे 
मौके पर सीओ अवधेष श्रीवास्तव, सीडीपीओ मंजू कुमारी, पीओ संतोष प्रसाद, बीईओ सुधीर कुमार राय, बीएओ शैलेंद्र कुमार सिंह,जेई बिजली सचिदानंद,मनरेगा जेई अजय कुमार,पीएचसी प्रभारी डॉ एजाज अहमद, पूर्व प्रमुख सह पंसस हुकुमदेव यादव, मुखिया मदनमोहन झा,निजामुद्दीन नूर, दशरथ पासवान, उषा देवी, वीणा देवी, पंकज कुमार,ललित कुमार चौधरी, रीता कुमारी,पंसस मुनी देबी,दौलत देवी, सहित अन्य उपस्थित थे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image