रुपए लेकर जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने की शिकायत

रवि कुमार


सीतामढ़ी / बोखरा। प्रखंड के बनौल गांव के वार्ड 13 निवासी संजय राय ने अनुमंडल पदाधिकारी पूपरी के यहां एक आवेदन देकर आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या-13 की आंगनवाड़ी सेविका तारा देवी पर  नाजायज तरीके से बगैर पत्रांक दिनांक अंकित के ही दो हजार दो सौ रुपए लेकर जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने की शिकायत करते हुए इसकी जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।एसडीओ को दिए गए आवेदन में संजय ने बताया है, की वह अपने पौत्र प्रियांशु कुमार के जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए सेविका तारा देवी के यहां आवेदन दिया।उसने नाजायज रूप से दो हजार दो सौ रुपए की मांग की।रुपए नहीं देने पर प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने की बात कही।उनके द्वारा रुपए दिए जाने के बाबजूद सेविका ने बगैर पत्रांक दिनांक अंकित किए ही प्रमाण पत्र दे दिए।जब वह प्रमाण पत्र अंचल कार्यालय बोखरा में दिया तो वहां नाजायज करार देते हुए उक्त प्रमाण पत्र को मानने से इंकार कर दिया।इसकी शिकायत जब सेविका से की गई तो वह इसमें कुछ भी करने से इंकार कर दी एवं उन्हें जहां जाना है वहां जाने की बात कहने लगी।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image