प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन,सुगौली का गठन हुआ

संवाददाता मुन्ना कुमार 
मोतिहारी/ सुगौली  नगर पंचायत स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में सुगौली प्राइवेट स्कूल  के निदेशकों की एक बैठक प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर पूर्वी चंपारण के जिला सचिव रौशन कुमार के अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से  प्रखंड इकाई के लिए उदय प्रकाश श्रीवास्तव को अध्यक्ष,आनन्द झा को सचिव,मनोज मनीष को उपाध्यक्ष,और अभषेक कुमार को सह सचिव चुना गया।  जिला सचिव ने कहा कि बेरोजगारी दूर करने में निजी विद्यालयों का अहम रोल है।जिस दिन निजी विद्यालय बंद हो जाएंगे उस दिन किसी भी सरकार को बेरोजगारी सम्भलना मुश्किल हो जाएगा।
 बावजूद इसके केंद व राज्य सरकारों द्वारा अनदेखी किया जाना घोर आश्चर्य है। कार्यकारी अध्यक्ष एन के राही ने कहा कि निजी स्कूल इस वैश्विक कोरोना महामारी में बच्चों के प्रति काफी संवेदनशील है और समान्य हालात के पहले स्कूल खोलने के पक्ष में भी नही है।  मोतिहारी नगर सचिव मृत्यंजय कुमार मिश्रा ने कहा कि ऐसी आर्थिक मंदी के दौर में जब केंद व राज्य की सरकारें सभी सेक्टरों में आर्थिक पैकेज व मदद को आगे आ रही है, तो निजी स्कूलों को इससे अक्षुता रखना क्या दर्शाता है ? इसका विरोध पीएसए पूर्वी चम्पारण अवश्य करेगी।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
साहित्यिक परिचय : नीलम राकेश
Image