प्रधानमंत्री मोदी के लोकल को भोकल वाले सपनों को साकार कर रहे हैं दरभंगा के आलोक कुमार झा 

मीर शहनवाज


दरभंगा। प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन के दौर में पांचवीं बार राष्ट्र के नाम संबोधन   में लोकल को भोकल वाले  प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा- हमें लोकल के लिए भोकल होना पड़ेगा। और हर एक भारतवासी से उन्होंने अपील किया कि लोकल प्रोडक्ट्स ज्यादा से ज्यादा खरीदने की कोशिश करें ।


आलोक कुमार झा ने बताया कि यूभी करेंसी सैनिटाइजर बनाए हैं जिससे छोटी-छोटी चीजों को सेनीटाइज कर सकते हैं जैसे करेंसी, मोबाइल, पेपर , पर्स अनेकों प्रकार  छोटे से बड़े सामान सैनिटाइज कर सकते हैं इसकी खासियत यह है कि यूभी करेंसी सैनिटाइजर से यह काम करता है और हर प्रोडक्ट को यह सैनिटाइज करता है आगे उन्होंने बताया कि इस संक्रमण काल में हर कोई  लॉकडाउन का पालन कर रहा है इस दौरान हमारे दिमाग में इस प्रकार की उत्सुकता आई । कि लोग बार-बार हाथ को तो सैनिटाइज कर रहे हैं  लेकिन  छोटे छोटे समान को नहीं कर पाते है हम एक रोज बैठकर  इस बात पर सोचा  तो  हमें अंदाजा  भी नहीं था कि हम यह कर पाएंगे लेकिन  हम और जिगा मैन्यूफैक्चररिंग कंपनी के साथ डिजाइन किया और जीरो मेंटेनेंस के साथ इस पर काम किया । आपको बता दें कि यह मशीन इको फ्रेंडली है एक बात और बता दे आपको जो इस मशीन के साथ 40 परिवार जुड़े हुए हैं जो पहले ठीक से भोजन नहीं कर पाते थे इस लॉकडाउन में आज वह सभी बढ़ई के  परिवार   आज दिन रात इस मशीन का बॉक्स बनाते हैं और खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं इसका डिमांड भी मार्केट में बहुत है यह आपको आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से ही मिल जाएगा और हमारा वेबसाइट  www.j&jEnterprise.co.in पर भी उपलब्ध  हैं ।
 
आलोक कुमार झा ने आगे बताया कि यह प्योर मेड इन इंडिया है सिर्फ इसमें यूभी यूट्यूब जो हमारी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जीवा और जेएएमजे इंटरप्राइजेज के द्वारा दिया जाता है इसको बनाने में 2000 से 2500 तक की लागत लगी है और मार्केट में ग्राहकों के लिए 3000 से 3500 उपलब्ध रहेगी


उद्घाटन के मौके पर अतिथि के रूप में पहुंचे दरभंगा भाजपा युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष बालेन्दु  झा उर्फ बालाजी ने आलोक कुमार झा को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस महामारी से उपजे संकट के इस दौर में हमें लोकल ने ही बचाया हैं और लोकल सिर्फ जरूरत नहीं, बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी है ।
मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प के प्रति आलोक जी के इस कदम कि जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। स्वाबलंबी व आत्मनिर्भर भारत के सपने को एक नये अध्याय की शुरुआत दरभंगा से हो रही है इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या होगी । छोटे-छोटे इन्हीं प्रयासों से इन्हीं स्वदेशी प्रोडक्ट से भारत देश आत्मनिर्भर बनेगा और स्वयं को भी वैश्विक स्तर पर और भी मजबूत करेगा । ऐसे कार्यों से देश का अर्थ तंत्र तो संबल होगा ही साथ ही लोकल लोगों को एक नया रोजगार भी मिलेगा ।आगे युवा अध्यक्ष ने इस मशीन के बारे में बताते हुए कहा कि यह  मशीन आसानी से एक जगह से दूसरे जगह भी ले सभी प्रकार के कार्यों में इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं धन्यवाद देना चाहूंगा जेएनजे इंटरप्राइजेज के दरभंगा फाउंडर आलोक कुमार झा को जो इस प्रकार के प्रोडक्ट के बारे में इन्होंने सोचा जिससे कंपनी स्वाबलंबी बनेगी ही और गरीब मजदूर स्वरोजगार भी इनके माध्यम से मिलेगा और देश भी आत्मनिर्भर बनेगा। इस मौके पर  डॉ संतोष कुमार ,चैतन्य मिश्रा, अजय लाल कर्ण ,जय भारद्वाज, अमन कुमार झा ,अनिल साह, अमन कुमार गुप्ता, चंद्र नारायण मंडल, नितिन झा


Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image