संवाददाता सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकरनगर
अंबेडकरनगर जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर सराय गांव में हुई दुष्कर्म की घटना में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण ने भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ता अयोध्या मंडल अध्यक्ष निखिल कुमार राव के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करने लगे तथा जहांगीरगंज बसखारी मुख्य मार्ग जाम कर दिया सूचना पर एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज बृजेश सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे काफी मान मनौव्वल के बाद भी जब जाम नहीं खुला तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया पुलिस कर्मी भाग खड़े हुए पथराव के दौरान एक उप निरीक्षक व दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं