सोनभद्र । पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा की एक बैठक अधिवक्ता भवन, तहसील प्रांगण, रावटसगंज सोनभद्र में जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश चौबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई ! बैठक में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों की हिंसात्मक झड़प मै शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ! इस अवसर पर संगठन प्रमुख पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि चीन को हमारे जवान को इस तरह मार देना का कोई अधिकार नहीं है। चीन के फौज का इस तरह का व्यवहार हमें बर्दाश्त नहीं होगा। भारत चीन से बदला लें, ताकि चीन की दोबारा हम पर हमला करने की हिम्मत न हो। हम बदला चाहते हैं। उन्होंने हमारी फौज पर गोली चलाई है। इसका बदला लेना चाहिए।अब हमें चीन से बातचीत नहीं चाहिए हमारे एक सैनिक के बदले 100 चीनी सैनिकों को मारना चाहिए यही हमारे वीर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि होगी ! राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार यादव एडवोकेट ने कहा कि चीन दुनिया में भारत ही नहीं कई देशों की सीमा पर खौफ दिखा रहा है। हम सभी को चीनी सामानों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करना चाहिए।ये विश्व में मानवता के दुश्मन है।आज आवश्यकता है सबको मिल कर चीन और पाकिस्तान से कड़ा मुकाबला कर मानवता की रक्षा करने की। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता काकू सिंह, विमलेश कुमार त्रिपाठी, ईश्वर जायसवाल, वीरेंद्र कुमार सिंह, संतोष त्रिपाठी ,पवन कुमार द्विवेदी, नेतराज पटेल, राजकुमार सिंह, दीप नारायण पटेल ,नवीन कुमार पांडे आदि लोग थे !
पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा ने गलवान में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी चीनी सामान के बहिष्कार का आह्वान