पताही में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ एसडीओ ने किया बैठक


- सही मूल्य एवं सही वजन के साथ राशन वितरण करने का दिया निर्देश।


- भूखमरी के कगार पर गये लोगो का सूची बना देने का दिया निर्देश ।


पताही के किसान भवन में जनवितरण दुकानदारो के साथ बैठक करते एसडीओ।


संतोष राउत 


मोतिहारी/ पताही। प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ पकड़ीदयाल एसडीओ कुमार रविन्द्र रविवार को प्रखंड के किसान भवन में बैठक कर जनवितरण प्रणाली के दुकानदारो को सही मूल्य पर सही वजन में राशन समय से वितरण करने का निर्देश दिया , बैठक में एसडीओ रविन्द्र ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक में  किरोना वायरस महामारी के दौरान वितरित हो रहे राशन , दाल के साथ जून माह के राशन को लाभुकों के बीच समय से यही मूल्य पर सही मात्रा में  वितरित करने का निर्देश दिया , साथ ही भुखमरी के कगार पर रहने वाले लोगो को भुखमरी से मौत न हो इसको लेकर उन्हें राशन देने के लिये सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को सूची बना एसडीओ एवं बीडीओ को देने का निर्देश दिया , ताकि ऐसे लोगो को राशन दिया जा सके साथ ही कोरनताइन सेंटर पर रह घर गए मजदूरों जिनका सूची दिया गया है उनको भी राशन देने का निर्देश दिया , एसडीओ ने सभी दुकानदारों को राशन वितरण का वितरण पंजी दो प्रति में बनाने का निर्देश दिया , साथ ही जनवितरण दुकानों पर राशन  वितरण का रेट , वजन , कुल आवंटन , वितरित राशन , शेष बने राशन , वितरण का समय आदि लिखने का निर्देश दिया साथ ही जनवितरण दुकानों पर साफ सफाई के बीच सोसल डिस्टेन्स का पालन कर राशन वितरण करने का निर्देश दिया , एसडीओ रविन्द्र ने बताया कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक कर सही रेट में सही मात्रा में राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया है , गरबरी की शिकायत मिलने पर करवाई किया जाएगा , बैठक में बीडीओ सह प्रभारी एमओ  मनोज कुमार , जनवितरण प्रणाली के दुकानदार ललन दुबेदी , मनोहर साह , बीरेंद्र कुमार , मोहन सिह , बिनोद कुमार सिह , विजली सिह , सुधीर पासवान , सियाराम राम , मो नईम , सुरेंद्र साह , सहित सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा : पूनम दीदी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image