निर्माण रुकवाने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग

 दि ग्राम टूडे शिवम त्रिवेदी
जिला ब्यूरो प्रमुख


जरवल (बहराइच)। थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी चार लोग सड़क का खड़ंजा उजाड़कर शौचालय का निर्माण करवा रहे थे। इसकी सूचना पड़ोसी ने पुलिस को दी। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंकते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मौके से भाग गए। इस मामले में उप निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमले समेत सात धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जरवलरोड थाना अंतर्गत मुस्तफाबाद गांव निवासी अब्दुल जलील ने मंगलवार को डायल 112 को फोन कर पड़ोसी लोगों पर सड़क की जमीन पर शौचालय का निर्माण करवाने की शिकायत की। इस पर डायल 112 के सिपाही मनीष कुमार यादव, मुकेश और अनिल गांव पहुंचे।पुलिस ने देखा कि मुस्तफाबाद गांव निवासी कमालुद्दीन, सुजाउद्दीन आदि खड़ंजा उजाड़कर शौचालय का निर्माण करवा रहे थे। पुलिस के समझाने पर भी वे नहीं माने और मारपीट पर उतारू हो गए।
सूचना पाकर जरवलरोड थाने के उप निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी हमराही शिवमोहन, अतीउल्ला, अखिलेश पासवान के साथ वाहन से मुस्तफाबाद गांव निवासी शिकायतकर्ता असगर अली पुत्र इशहाक के घर के सामने पहुंचे। थाने में तहरीर देकर उप निरीक्षक ने कहा कि दोपहर बाद 2.45 बजे मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचा। गांव निवासी कमालुद्दीन, सुजाउद्दीन, हमीद और अबूसहमा खड़ंजा उजाड़कर शौैचालय का निर्माण करवा रहे थे।


पुलिस के रोकने पर भी नहीं माने। इसके बाद आरोपियों ने असगर अली के घर की तरफ खड़ी पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग की और ईंट-पत्थर फेंके। उपनिरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच करने पर सभी आरोप सही पाए गए। इस पर पुलिस ने उप निरीक्षक की तहरीर पर चारों के विरुद्ध सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने, प्राणघातक हमला करने, मारपीट समेत सात धाराओं में केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र पटेल ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
ठाकुर  की रखैल
Image