मेरी कलम 


मेरी ज़िन्दगी में है सबसे करीब मेरी कलम
दिल के जज़्बातों के संग है होती शरीक मेरी कलम


जब भी हुआ अकेला अशांत 'अतुल' मैं
मेरा साथ दिया हमेशा मेरी कलम ने


दुनिया छोड़ भले ही जाए
मेरा साथ न छोड़ती मेरी कलम


अन्तकरण की गूँज सुनकर ही
खुद-ब-खुद हाथों में चली आती मेरी कलम


हैरान हूँ मेरे अनकहे अनबूझे अनगिनत एहसासों को 
सहजता से शब्दों में उकेरती जाती मेरी कलम


कह न पाते जो अल्फ़ाज़ हम 
उनको कहने से न झिझकती कलम


मेरे सुख-दुख के हज़ार नग़मों को
कागज़ पर उकेरती मेरी कलम


मैं खुद को उतना समझ न पाया
जितना समझती मुझे मेरी कलम
अतुल पाठक
जनपद हाथरस
(उत्तर प्रदेश)
मोब-7253099710


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
" रिश्ते अनमोल होते हैं "
Image
सफेद दूब-
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image