महिलाओं के साथ हो रही समस्याओं से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराई लोजपा प्रदेश सचिव    


मीर शहनवाज


दरभंगा। मानवाधिकार इमरजेंसी सोशल हेल्पलाइन के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार से लोजपा पार्टी मे प्रदेश सचिव विनीता सिंह एवं कांटी विधानसभा के कार्यकर्ता भावी उम्मीदवार मनहर कुमार चौधरी प्रदेश कार्यालय में मिलकर महिलाओं के साथ लगातार हो रहे अत्याचार पर विस्तृत जानकारी देते हुए इसके रोकथाम के लिए महिला कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखी।सचिव विनीता सिंह ने कहती हैं कि आए दिन महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है। दहेज को लेकर कितनी महिला ने आत्महत्या कर ली, कितने को मार दिया गया लेकिन आज तक न्याय नहीं मिला ।ऐसी घटना ना हो इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार के पास महिला टीम का एक प्रस्ताव रखी हूं।क्योंकि मुझे लगता है कि अभिजीत कुमार अपने नेतृत्व में महिला टीम का गठन कर हर जिले में हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने मे मध कर सकते हैं। विनीता सिंह का मानना है कि अभिजीत कुमार के द्वारा समाज में किसी के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार के मुद्दे पर गंभीरता से नजर आते हैं इसलिए मैंने प्रस्ताव रखा है। इस विषय पर प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही हर जिले में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के रोकथाम के लिए टीम गठित कर दिया जाएगा ।दूसरी बात यह कि आज लोगों में इंसानियत खत्म होता जा रहा है ।लोग पैसे के पीछे जा रहे हैं ।लोगों को खुद इस पर चिंतन करना होगा तब जाकर हमारा समाज पूर्ण रूप से स्वच्छ हो पाएगा।


Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image