मान जा तू चीन ,


मान जा तू चीन ,क्यों भर रहा है 
पाप का घड़ा,
शांति से रह नहीं ,सकता क्यों जोड़ ,तोड़ कर रहा,
पहले बिमारी फैला कर दुनिया में 
तेरा जी नहीं भरा,
अब हिंसा फैलाकर करना चाहता है क्या,
सब्र का पैमाना अब हमारा भी भरने वाला है,
तेरी गीदड़ भभकियों से भारत न डरने वाला है,
भूल गया जब तूने मुंह की खायी थी,
रण बांकुरों ने हमारे ,तुझको धूल 
चटायी थी,
फिर से तू हठधरमी पे उतर आया है,
तेरे ऊपर क्या ,फिर से विनाश छाया है,
हम अगर जिद पर आ जायें तो ,तेरा निशा न रहेगा,
रक्त निर्दोषों का चहुं ओर बहेगा,
 अभी  वक्त है ,कुछ भी नहीं बिगड़ा,
क्यों भर रहा तू पाप-------
संतोषी दीछित 


कानपुर


Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image