लक्सर प्रेस क्लब ने गलवान घाटी के शहीदों को किया नमन

लक्सर (आफताब खान)। प्रेस क्लब के कैम्प कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसमें गलवान घाटी में देश के शहीद जवानों की याद में दो मिनट की मोंन रखा गया और उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।साथ ही प्रधान मन्त्री जी के 56 इंची सीने की बात करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष इतेश धीमान ने कहा कि सीने की क्षमता का पता देश की जनता को तभी चलेगा जब चीनी सेनिकों की लाशों का अंबार लगेगा।शहीदो की सच्ची श्रद्धांजलि दुश्मन के खून का बदला लेकर ही पूरी होगी।वहीं देश के प्रधानमंत्री से तत्काल चीन के खिलाफ मुहतोड़ कार्यवाही की मांग की है।शोक सभा मे आफताब खान ,रजनीश कुमार,विकास वालिया,दिलशाद अली,बृजमोहन शर्मा,कृष्कान्त शर्मा,चौ0अमन,चौ0गोविन्द,कमल धीमान ,गुलशेर, आदी पत्रकार उपस्थित थे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा : पूनम दीदी
Image
भैया भाभी को परिणय सूत्र बंधन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image