किस्मत लेकर आए सदा चेहरे पर मुस्कुराहट भरी शौगात, जन्मदिन पर आपके ढेर सारी मुबारक बाद

 


 



 


किस्मत  लेकर आए सदा चेहरे पर मुस्कुराहट भरी शौगात,


दीदी जी आपको जन्म दिवस की ढेर सारी मुबारक बाद


समीर श्रीवास्तव


लखनऊ


 आज लखनऊ से हमारी प्यारी दीदी दीप्ति पत्नी श्री सुमित श्रीवास्तव जी का जन्म दिन है 


रब से दुआ है इनकी जिंदगी में सदा ही खुशियां ही खुशियां मिलती रहे 


दोनों लोगो का आपस में प्रेम स्नेह सदा ही बना रहे हर पल हंसते मुस्कराते हुए बीते 


इस चांद जैसे चेहरे पर सदा ही मुस्कराहट सजी रहे


मन में कोई भी कसक बाकी ना रहे 


इसी के साथ आपको जन्मदिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं प्रो आराधना प्रियदर्शिनी जी हजारीबाग झारखंड से
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image