रिपोर्ट आसीफ रज़ा
मुजफ्फरपुर- तीन जून को प्रस्तावित पूर्व रक्षामंत्री,लोकप्रिय एवं जनप्रिय नेता रहे जॉर्जफ़र्नान्डिस साहब के प्रतिमा का अनावरण राजकीय समारोह के रूप में घोषित है ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिमा का अनावरण होना है।इस हेतु तैयारियों का जायज़ा लेने कम्पनीबाग़ स्थित सिटी पार्क नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा पहुँचे थे इस अवसर पर मुज़फ़्फ़रपुर के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ,नगर आयुक्त मनेष कुमार मीणा , अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद सहित कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे।
मंत्री श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राजकीय समारोह के तौर पर इस समारोह का आयोजन किया जाए।आने वाले दिनों में भव्य समारोह कर जॉर्ज साहब को पूरे मुज़फ़्फ़रपुर ज़िला वासियों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।जॉर्ज साहब मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले वासियों के दिल में बसते हैं।इनकी कृति इनके नाम को हमेशा अमर रखेगी।
इस आशय की जानकारी देते हुए मंत्री के आप्त सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार तीन जून के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा पटना में मौजूद रहेंगे।मुज़फ़्फ़रपुर जिलाधिकारी सरकार की तरफ़ से यहाँ पुष्पांजली अर्पित करेंगे ।