जी बी टी टी इंस्टिट्यूट सादुलपुर गंगानगर राजस्थान का नाम वर्ल्ड बुक टैलेंट रिकॉर्ड में दर्ज़ हुआ है। इंस्टिट्यूट की प्रिंसिपल डॉ.उषा गोदारा ने बताया की उनके इंस्टिट्यूट में डिजिटल क्लासेज,विज्ञानं लायब्रेरी एवं प्रोफेसनल फैकल्टी की वजह से उनके इंस्टिट्यूट को बेस्ट लर्निंग इंस्टिट्यूट से नवाजा है। इस अवसर पर चीफ एडिटर नीरू सहगल ने उन्हें बधाई दी है। जे बी टी टी इंस्टिट्यूट की स्थापना 2007 में हुयी थी। अब तक इंस्टिट्यूट एवं फैकल्टी को कई अवार्ड मिल चुके है।
जे बी टी टी इंस्टिट्यूट का नाम दर्ज़ हुआ वर्ल्ड बुक टैलेंट रिकॉर्ड मे