जलशक्ति मंत्री ने लोलपुर विक्रमजोत तटबंध का लिया जायजाफ

ब्यूरो रिपोर्ट,,चंद्रशेखर सोनी 


   बस्ती,,प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डा महेन्द्र सिंह ने गुरुवार  को निर्माणाधीन लोलपुर विक्रमजोत तटबंध का निरीक्षण किया । क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह के साथ  करीब 5 बजकर 30 मिनट पर जिले की सीमा घघौवा पहुंचे जल शक्ति मंत्री ने बाढ़ खण्ड के अधिकारियों  के साथ निर्माणाधीन लोलपुर विक्रमजोत तट बन्ध पर पहुंच कर चल रहे कार्य की जानकारी ली व तटबंध जल्द पूरा कराने के निर्देश के साथ तटबंध पर पहुंचने के लिये रास्ते के निर्माण कराने का निर्देश जिलाधिकारी बस्ती को दिया ।क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने तटबंध विहीन गांव कल्याणपुर व भरथापुर के निवासियों की पीड़ा मंत्री से बताते हुये उनके विस्थापन का मुद्दा उठाया और उनके बाढ़ से बचाने के लिए व बचे हुए तटबंध निर्माण के लिये मांग की जिस पर मंत्री ने आश्वासन देेते हुये मौजूद अधिकारियों से बात कर तटबंध निर्माण में आ रही समस्या के तत्काल निदान की बात कही। वहीं समाजसेवी चंद्रमणि पाण्डेय ने गांव बचाने के लिये पुराने ठोकरों की मजबूती के साथ पक्के तटबंध की मांग की ।इस मौके पर जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन , पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा , ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा , तहसीलदार हर्रैया चंद्रभूषण , एसडीएम अनुपम मिश्र , अधिशाषी अभियंता बाढ़ खण्ड, दिनेश कुमार , ग्रामीणों में हेमंत कुमार पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।


*जलशक्ति मंत्री ने लोलपुर विक्रमजोत तटबंध का लिया जायजा*


 


ब्यूरो रिपोर्ट,,चंद्रशेखर सोनी 


 


   बस्ती,,प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डा महेन्द्र सिंह ने गुरुवार  को निर्माणाधीन लोलपुर विक्रमजोत तटबंध का निरीक्षण किया । क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह के साथ  करीब 5 बजकर 30 मिनट पर जिले की सीमा घघौवा पहुंचे जल शक्ति मंत्री ने बाढ़ खण्ड के अधिकारियों  के साथ निर्माणाधीन लोलपुर विक्रमजोत तट बन्ध पर पहुंच कर चल रहे कार्य की जानकारी ली व तटबंध जल्द पूरा कराने के निर्देश के साथ तटबंध पर पहुंचने के लिये रास्ते के निर्माण कराने का निर्देश जिलाधिकारी बस्ती को दिया ।क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने तटबंध विहीन गांव कल्याणपुर व भरथापुर के निवासियों की पीड़ा मंत्री से बताते हुये उनके विस्थापन का मुद्दा उठाया और उनके बाढ़ से बचाने के लिए व बचे हुए तटबंध निर्माण के लिये मांग की जिस पर मंत्री ने आश्वासन देेते हुये मौजूद अधिकारियों से बात कर तटबंध निर्माण में आ रही समस्या के तत्काल निदान की बात कही। वहीं समाजसेवी चंद्रमणि पाण्डेय ने गांव बचाने के लिये पुराने ठोकरों की मजबूती के साथ पक्के तटबंध की मांग की ।इस मौके पर जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन , पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा , ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा , तहसीलदार हर्रैया चंद्रभूषण , एसडीएम अनुपम मिश्र , अधिशाषी अभियंता बाढ़ खण्ड, दिनेश कुमार , ग्रामीणों में हेमंत कुमार पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image