हरिद्वार (आफताब खान)। पूर्व दर्जा धारी राज्यमंत्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय पालीवाल ने कोरोना महामारी में हरिद्वार के व्यापारियों के हित के लिए सरकार से मांग की है कि हरिद्वार तीर्थ एवं पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है लेकिन वर्तमान में हरिद्वार में कोरोना महामारी के चलते स्थानीय दुकानदारों के सामने इन दिनो रोजी रोटी का संकट मंडरा रहा है हरिद्वार में कोरोना महामारी के चलते देश एवं विदेश से कोई भी भक्तगण हरिद्वार में भगवान के दर्शन करने नहीं पहुंच पा रहे हैं जिसकी वजह से स्थानीय रोजगार बिल्कुल खत्म होने की कगार पर है जिससे हरिद्वार में दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा रहा है की वह किस प्रकार से अपने आजीविका चलाएं यह सबसे बड़ा प्रसन्न स्थानीय दुकानदारों के सामने खड़ा है कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय पालीवाल ने बताया कि हरिद्वार के दुकानदारों के लिए सरकार द्वारा अभी तक कोई गाइडलाइन नहीं बनाई गई है जिससे कि हरिद्वार तीर्थ नगरी में स्थापित दुकानदारों को सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का लाभ अभी तक नहीं मिल सका वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय पालीवाल ने सरकार से मांग की है कि हरिद्वार के दुकानदारों को हित में देखते हुए प्रत्येक दुकानदार को सरकार द्वारा कम से कम एक लाख रुपए दिया जाए जिससे कि वह अपनी जीविका चला सके वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय पालीवाल ने सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए हमेशा मुंह पर मास्क लगाएं समय-समय पर हाथ धोते रहें जब भी मार्केट में खरीदारी करने आए तो हाथों में ग्लब्स जरूर पहने जिससे कि कोरोना महामारी से बचाव किया जा सके
हरिद्वार के व्यापारियों का उद्धार करें सरकार ; संजय पालीवाल