हर कदम पर मुश्किलें थी फिर भी हौसलों ने कहां आगे बढ़, कभी ना हार माना अपने दम पर पूरा करते रहे राजनीति का सफर


समीर श्रीवास्तव
लखनऊ


लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती इस कहावत को सच कर दिखाते हुए,
कभी ना हार मानने वाले श्री राजेश कुमार  उपाध्याय  गुड्डू जी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि
कहते है ना कुछ नाम कभी पहचान के मोहताज नहीं होते बिल्कुल वैसे ही आज गुड्डू उपाध्याय जी भी किसी परिचय के मोहताज नही हैं। सुल्तानपुर जनपद के करौदी कला ब्लॉक के छोटे से गाँव ग्राम बीबीपुर तिवारी के रहने वाले श्री राजेश कुमार जी 10साल प्रधान के पद पे रह चुके है वर्तमान मे बी डी सी के पद पे कार्यरत हैं और साथ ही जिला पंचायत सदस्य श्री मती सरोज उपाध्याय पत्नी श्री राजेश कुमार  उपाध्याय जी कार्यरत हैं। ये बड़े ही कर्मठी, जुझारूअदभुत प्रतिभा के धनी व्यक्ति है।
इनके राजनीतिक सफर में मुश्किल लगातार आती रही पर इन्होंने अपना हौसला नहीं छोड़ा 
लहरों के विपरित अपनी किस्मत अपने कर्म रूपी नौका पर चढ़ लगातार आगे बढ़ते रहे। इनकी प्रतिभा इनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए
विधान सभा जयसिंह पुर से बसपा से विधायक के दावेदार प्रत्याशी भी है। 
हमेशा सामाजिक कार्य करते रहते हैं।


Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image