हनुमान स्तुति

 



जय महावीर हनुमान प्रभू  ,
अब संकट  सारे  दूर करो ।


हे!अंजनि सुत मारुति नन्दन,
है संकट  मोचन नाम  तेरो ।


तब देवों  के दुःख  दूर करे ,
अब हम मनुजों पर कृपा करो ।


जय महावीर हनुमान प्रभू ,
अब संकट  सारे दूर करो ।


हे!  अनिल पुत्र हे!पवन तनय ,
अब तुम ही जग पर दया करो ।


हे! अंजनि सुत मारुति नन्दन ,
है   संकट  मोचन नाम तेरो ।


सँजीवनि लक्षिमन हित खोजी ,
तब  उनके प्राण बचाये थे ।


सीता   माँ को मुदरी देकर ,
दुःख उनके तुम हर  आये थे ।


दुःख राम प्रभू का दूर किया ,
अब हम बच्चों को क्षमा करो ।


जग सौंपा  प्रभु ने है तुमको ,
प्रभु जग वालों को क्षमा करो ।


हे! अंजनि सुत मारुति नन्दन ,
है संकट   मोचन  नाम तेरो ।


सुषमा दीक्षित शुक्ला


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image