ग़ज़ल


दूर तक अब भी तन्हाइयों के सिलसिले हैं
मत पूछ किस कदर इक दूजे से गिले हैं।


देती है दस्तक यादों के काफिले फिर दर पे
आज फिर बेसब्र होके हम इनमें घुले हैं।


सोचा था ना यूँ टूटने देंगे अब खुद को
भूल गए मगर हम भी मिट्टी के बने हैं।


बयां करना बखूबी आता है दर्द हमें भी
मजबूरियों के नाम पे होंठ  ये सिले हैं।


रिश्तों के बाजारों की रौनक तो देखिए
हर शय भीड़ में भी तन्हा ही मिले हैं।


पूजा झा
जंदाहा,हाजीपुर(वैशाली)


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा : पूनम दीदी
Image
भैया भाभी को परिणय सूत्र बंधन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image