ग़ज़ल


लगी चोट दिल पर आप याद आए बहुत
यूं गम की आग बुझाने को आंसू बहाए बहुत
एक बस दिल में चुभ के रह गया नश्तर सा
यूं तो जमाने ने इल्जामों के तीर चलाए बहुत 
हो ना सकी बयां हमारी बेगुनाही की दास्तां
किस्से अपनी वफा के हमने सुनाएं बहुत 
हम तो हम ही रहे कैसे बदलें खुद को भला
आप के करारनामे हमें फिर याद आए बहुत
आप भी समझोगे नहीं हमको इसका गम है
समझानें को तो हमने लोग समझाए बहुत 
काश के खो जाएं आपके दिल के अंधेरों में 
आएं ना निकल के कभी जमाना बुलाए बहुत 
तुम क्या गए कि दुनिया में कुछ बचा ही नहीं 
नजर आने को तो लोग नजर आए बहुत 
जानेआप पर क्या हो असर मेरी बेगुनाही का 
लगाने वालों ने तो हम पें इल्जाम लगाए बहुत 
खुदको तलाशते  कमबख्त़ उम्र बीत गई सुनी 
हम ही न थे अपने ही  साए नजर आए बहुत
स्वरचित :


सुनीता द्विवेदी
कानपुर उत्तरप्रदेश


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
प्रो. राजाराम शास्त्री जी की 116 वीं जयंती मनायी गयी
Image