एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स के नेशनल सीनियर डिप्टी चीफ जी का हुआ जिले में प्रथम आगमन


नीरज कुमार रमन
सुल्तानपुर


एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल  फोर्स के नेशनल सीनियर डिप्टी चीफ श्री कौशलेश तिवारी जी , प्रदीप कुमार चाहक जी ( चीफ ऑफ द उत्तर प्रदेश पूर्वांचल जोन )और राकेश कुमार वर्मा जी ( जिला चीफ अयोध्या ) के जनपद सुलतानपुर में प्रथम आगमन पर सुल्तानपुर जनपद की टीम ने मुलाकात की  और क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में अवगत कराया  गया। 
श्री कौशलेश तिवारी जी द्वारा बताया गया कि भ्रष्टाचार आज समाज में एक  मानसिक बीमारी बन चुकी है जिसे मिटाने के लिए हम सब को एक साथ मिलकर चलना होगा, जो कुछ भ्रष्ट  अधिकारी, कर्मचारी लोग घूस लेना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझने लगे है उनकी सोच को बदलना होगा, जो आम जनता  ये सोचती है कि बिना अधिकारियों को पैसे दिए उनका काम नहीं होने वाला उनका काम एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल  फोर्स की टीम द्वारा नी:शुल्क करवाया जाएगा
  सुल्तानपुर की टीम से ऋषिकेश  शुक्ला जी ( जिला चीफ) ,  मोहित शर्मा जी( डिप्टी चीफ ), प्रेम नारायण द्विवेदी जी ( डिप्टी चीफ )   नीरज कुमार रमन जी ( डिप्टी चीफ )सुलतानपुर  और उपेंद्र मिश्रा जी ( डिप्टी चीफ )जौनपुर उपस्थित रहे।


Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image