एलएस कॉलेज में अब साइकिल से पहुंचेंगे सभी शिक्षक व कर्मी


आसीफ रजा


मुजफ्फरपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में योगाभ्यास और ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ.ओपी राय ने कहा कि अब एलएस कॉलेज परिवार के सभी शिक्षक और कर्मी साइकिल से कॉलेज में आएंगे। प्राचार्य ने खुद साइकिल चलाकर इस अभियान की शुरुआत की। कहा कि विद्यार्थियों को भी साइकिल से ही कॉलेज आने को प्रेरित करेंगे। इसके बाद एलएस कॉलेज लंगट बाबू की मूर्ति के समक्ष प्राचार्य समेत शिक्षक, कर्मचारी, अभिभावक एवं खिलाड़ियों ने 1 घंटे की योगकक्षा में भाग लिया। योग कक्षा में विशिष्ट अतिथि कर्नल मनमोहन सिंह, प्राचार्य डॉ.ओपी राय, डॉ.ललन झा, डॉ.पंकज कुमार, डॉ.ललित किशोर, डॉ.विवेक समेत शिक्षकों, कर्मचारियों व खिलाड़ियों ने भाग लिया। कॉलेज परिसर स्थित दिनकर व गांधी पार्क के अलावा सड़क के दोनों तरफ सौ से अधिक औषधीय पौधे लगाए गए। इधर, कॉलेज के एनएसएस की ओर से भी ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें प्रो.अजय कुमार, डॉ.सुधा जैन, प्रो.निशि ने अहम भूमिका निभाई।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अर्जुन तुम प्रतिकार न करके
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image