एक्सपायर ब्लड का नहीं हो रहा हिसाब किताब 


आसीफ रजा


मुजफ्फरपुर। सदर अस्पताल परिसर में रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से चल रहे ब्लड बैंक के नवीकरण के लिए सेंट्रल टीम ने निरीक्षण किया। भारत सरकार के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन पूर्वी क्षेत्र के ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ने स्थानीय ड्रग इंस्पेक्टर विकास शिरोमणि के साथ निरीक्षण किया। इसमें सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह, राज्य स्वास्थ्य समिति के डॉ.एनके गुप्ता, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.सीएस प्रसाद भी शामिल रहे। सिविल सर्जन ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर विकास शिरोमणि की देखरेख में सभी कमियों को दूर कर केंद्रीय टीम को रिपोर्ट भेजी जाएगी। अब नए चिकित्सा प्रभारी के नाम पर लाइसेंस का नवीकरण भी कराया जा रहा है। निरीक्षण को लेकर ब्लड बैंक के अधिकारी व कर्मचारी चौकस दिखे। सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने कहा कि टीम ने जो कमियां बताई हैं उनको एक सप्ताह के अंदर दूर किया जाएगा। इसके साथ ही आने वाले दिनों में इसका विस्तार होगा।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
साहित्यिक परिचय : नीलम राकेश
Image