एकता कपूर के शो को बंद करने की मांग
इम्तियाज खान
मुंगेर। समाज सेवी कृतिका सिंह ने फ़िल्म निर्माता निर्देशक एकता कपूर एवं के एन घोष पर मुंगेर व्यवहार न्यायालय के मुख्य दंडाधिकारी के समक्ष परिवाद पत्र दाखिल की। राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय प्रवक्ता कृतिका सिंह ने एकता कपूर एवं के एन घोष पर xxx 2 वेब सीरीज में फौजी की पत्नी के लिए आपत्तिजनक दृश्य दिखाने को लेकर एकता कपूर एवं के एन घोष के खिलाफ यह याचिका दायर करवाई है।परिवादी सिंह ने बताई की शो में दिखाया गया है कि सैनिकों की पत्नियां सैनिक के बॉर्डर पर तैनात रहने के दौरान गैर मर्दों के साथ अवैध समबन्ध रखती है। यह महिलाओं का अपमान है ।साथ ही साथ महिला के पतिव्रता होने पर गलतफ़हमी फैलाई गई है । साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रिपल एक्स 2 वेब सीरीज के एक दृश्य में सैनिक के ड्रेस को फाड़ा गया। यह सैनिकों का भी अपमान है।कृतिका सिंह ने कोर्ट से एकता कपूर के शो को बंद करने की मांग की है और वेब सीरीज XXX की पूरी टीम पर महिलाओं को बदनाम करने ,भारतीय सेना और उनकी वर्दी को कलंकित करने का आरोप लगाया है।कृतिका सिंह के अधिवक्ता अभिषेक सिंह ने कहा कि आठ पृष्ठ में परिवाद पत्र आईटी एक्ट की धारा 66 एवं भारतीय दंड संहिता 499/500 के तहत हमारे मुवक्किल के द्वारा दिया गया है।आगे न्यायालय की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए यह परिवाद पत्र दाखिल करवा रहें है।