एक वन्दना माँ शारदे को समर्पित

 


कमल दल पे ही तेरा आसन बिछाऊँ, 
धवल वस्त्र से तेरा आंचल सजाऊँ |


सुगंधित सभी फूल उजले चुनूँ मैं, 
गले के लिए हार सुन्दर बनाऊं |


नहीं कोई दीपक जो बांटे उजाला, 
तेरे ध्यान में दीप मन का जलाऊँ|


न मधु है न फल और मिष्ठान मेवे, 
मधुर शब्दों से भोग तेरा लगाऊं |


हो झन्कार वीणा से तेरी तरंगित, 
मिलाकर मैं स्वर गीत भी गुनगुनाऊँ|


तू देती रहे प्रेरणा मुझको निशिदिन, 
तो कविता ग़ज़ल गीत कुछ लिख मैं पाऊँ|


मिले मुझको जितना भी मां शारदे से, 
वो सब लोकहित में ही मैं सौंप जाऊँ|


अशोक श्रीवास्तव


प्रयागराज


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image