दि ग्राम टूडे शिवम त्रिवेदी
जिला ब्यूरो प्रमुख
रुपईडीहा (बहराइच)। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गेस्ट हाउस में डीआईजी ने एसएसबी व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने एसएसबी के अधिकारियों व जवानों से वार्ता की। वार्ता में सीतामढ़ी की घटना को लेकर आंतरिक सुरक्षा समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। भारत व नेपाल के बीच बने रोटी-बेटी के रिश्तों में और मिठास लाने के साथ भाईचारा बढ़ाने पर चर्चा की गई। इसके बाद डीआईजी ने रुपईडीहा थाने का एसपी के साथ निरीक्षण किया।
रुपईडीहा में गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में डीआईजी डॉ. राकेश चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीमा के उस पार किसी का खेत है तो अभी खेती करने के लिए न जाएं। दोनों देशों के बीच आपस में भाईचारा बना रहे।विवाद से पूरी तरह बचा जाए। सीमा पर आपसी भाईचारा को बढ़ाने के साथ रोटी-बेटी के संबंधों में भी मिठास लाई जाए। सीतामढ़ी की घटना जैसी कोई घटना हमारे सीमा क्षेत्र में घटित न हो सके, इसका पूरा ध्यान रखा जाए।
इस मौके पर एसपी डॉ. विपिन मिश्रा, सशस्त्र सीमा बल के 42वीं वाहिनी के प्रभारी कमांडेंट शैलेश कुमार एस, शस्त्र सीमा बल के 59वीं वाहिनी के कमांडेंट वैभव, नानपारा सीओ अरुण चंद, थानाध्यक्ष रुपईडीहा प्रमोद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, डीआईजी डॉ. राकेश सिंह ने एसपी डॉ. विपिन मिश्रा के साथ रुपईडीहा थाने का निरीक्षण किया। मेस, मालखाना, कार्यालय व अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया। थाने पर आने वाले फरियादियों को संतुष्ट करने के बाद ही भेजने के निर्देश दिए। सीमा चौकियों पर बढ़ाई गई गश्त
सशस्त्र सीमा बल के 42वीं प्रभारी कमांडेंट शैलेश कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकियों पर जवानों की गश्ती बढ़ा दी गई है। सभी सीमा चौकी के अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह सीमा से सटे स्तंभों को लगातार पेट्रोलिंग के समय निगरानी करते रहें। आपस में समन्वय के साथ एक दूसरे का सहयोग करें।ड