ध्यान दें औ करें ध्यान,
तभी तो मिलेगा सबको ज्ञान,
औ जब मिलेगा सबको ज्ञान,
तो मिट जायेगा सारा अज्ञान,
मिट जायेगा सारा अज्ञान,
दिव्य चेतना स्वतः जगेगी,
कहते 'कमलाकर' हैं ध्यान से,
स्फूर्ति - आत्मशक्ति मिलेगी।।
कवि कमलाकर त्रिपाठी.