मीर शहनवाज
दरभंगा। भारत चीन सीमा पर हुए विवाद में चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से 20 भारतीय सैनिकों की हत्या कर शहीद करने के विरोध में कर्पूरी चौक पर प्राइवेट स्वास्थ सेवा कर्मचारी संघ ऑल कंपाउंडर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेश कुमार यादव के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया एवं चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया साथ ही लोगों से चाइनीस सामान के उपयोग न करने हेतु अपील भी की गई। कोरोना वायरस से विश्व त्रस्त है और इस विषम परिस्थिति में दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए चीन भारत के साथ युद्ध की स्थिति पैदा कर अपनी नाकामी छुपाना चाहता है उसका स्वास्थ्य कर्मचारी संघ घोर निंदा करती है कार्यक्रम में स्वास्थ सेवा कर्मचारी संघ के जिला सचिव नवोद कुमार सिंह ललित यादव वीरेंद्र जी गंगा यादव मनोज वर्मा ड्रग एवं केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र कुमार चौधरी महाराज राजू शाह आदि लोगों ने मुख्य रूप से संकल्प लिया की चाइना निर्मित किसी भी सामान का उपयोग नहीं करेंगे और चाइना को आर्थिक रूप से कमजोर करने में सभी भारतीय को जागरूक करेंगे आवश्यकता पड़ने पर देश हित में सब कुछ करने के लिए तैयार रहेंगे