भावनाओं का आलिंगन शब्दों से जब मिलता है
कविताओं की रचना कवि तब लिखता है
भावनाओं को अपनी तुम छुपाया न करो
अपनेपन का एहसास कराया तो करो
प्रेम सरिता की धारा दिल में बह जाएगी
भावनाओं के भँवर में तुम आया तो करो
अम्बर धरती मधुबन सरिता
भावनाओं से सृजित होती कविता
मन भाव को अतुल छू गुज़रता
शौक़ीन प्रेम पे कविता लिखता
जिसकी नीयत में होती सच्ची भावना
उसके दिल में बसती प्रेम की सद्भावना
अतुल पाठक
जनपद हाथरस
(उत्तर प्रदेश)
मोब-7253099710